दुर्ग : गर्मी के दिनों में लोग लस्सी पीना बहुत ही अच्छा मानते है कहते है ‘LASSI लस्सी’ पिने से शरीर को और दिमाग को ठंडक मिलता है ताजगी बनाए रखता है और गर्मी से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है. इस कारन गर्मी के दिनों में लोग सबसे ज्यादा लस्सी का सेवन करते है। वही जनता की शिकायत मिलने पर आज “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” द्वारा साधारण ग्राहक बन कर ‘तृप्ति रेस्टॉरेंट एंड स्वीट होम” LIC बिल्डिंग के पीछे जेल रोड पद्भनाभपुर स्थित दुर्ग में पहुंचे और वहा देखा की बहुंत सारे लोग भोजन , नास्ता, व् कोल्ड्रिंग और लस्सी पिते बैठे थे. वही एक टेबल पर जगह मिला तो रिपोर्टर बैठे फिर होटल के वेटर वहां ऑडर कार्ड लेकर आया तो उसे 2 गिलास लस्सी मंगवाई।
इस खबर को सुने
वेटर 5 मिनट में दो गिलास सादा लस्सी लेकर आया और टेबल पे रख दिया इस बिच रेस्टोरेंट में लोंगो का अपनी फैमली के साथ आने का सिलसिला जारी रहा, रिपोर्टर के द्वारा लस्सी पिने के बाद वेटर ने बिल दिया जिसमे दो लस्सी के 100 रूपये अंकित थे सो उन्होंने बिल का भुगतान किया ।
गौर करने वाली बात यह है की शहर में बढ़िया से बढ़िया लस्सी LASSI -20, 25, व् 30 रूपये में एक गिलास लस्सी मिल जाता है और इसमें होटल रेस्टारेंट संचालक को सारे खर्च काट कर अच्छी आमदानी हो जाती है. लेकिन ‘तृप्ति रेस्टॉरेंट एंड स्वीट होम’ में लस्सी का 50 रुपए तो लिया जाता है मगर अन्य खाद्य व्यंजनों में भी अन्य जगहों से ज्यादा कीमते ग्राहकों को चुकाना पड़ता है ।
वही ग्राहकों को परोसे जाने वाली खाद्य व्यंजनों का अत्यधिक मूल्य लेना एक तरह से सरकार के राजस्व व आम जरूरतमंद जनता को लूटना और स्वयं के लिए काला धन इकठ्ठा करने का शिलशिला जारी है. ऐसे होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के यहाँ सम्बंधित विभाग के अधिकारी ठोस और कड़ी कार्रवाई करे. की ये काले धन के लोभी जरूरतमंद ग्राहकों को दोबरा लूटने की हिम्मत न कर सके।