भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में मॉनसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में नदियों और बरसाती नाला, पुल का जलस्तर बढ़ने से हादसे की भी खबरें सामने आ रही हैं। और ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ राज्य के भानुप्रतापपुर से संबलपुर होते हुए दुर्गुकोंदल जाने वाला मार्ग चबेला नदी में पानी भर जाने के कारण कई घंटों से अवरुद्ध हो गया है। नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।
और इस स्थिति में इसे पार करना बेहद खतरनाक है, फिर भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर पुल को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई नहीं पहुंचा। बेहद तेज बहाव में वाहन को भी निकाल रहे हैं 108 वाहन भी खतरा उठा कर बहते पुल से पार भी कर रहे है। जिससे भानुप्रतापपुर से लोहत्तर मानपुर होकर महाराष्ट्र तक जाने वाली सड़क में भी यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हुआ था। जिसे पुनः बहाल कर लिया गया। यहां निर्माणाधीन पुल के परिवर्तित मार्ग में पानी भरने से मार्ग बाधित हुआ था।