ओएसडी आशीष वर्मा का त्यागपत्र हुआ स्वीकार, हुए पद मुक्त

दुर्ग पाटन/संतोष देवांगन : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा ने विगत दिनों सचिव छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग को अपना पद से त्यागपत्र दे दिया था। जिसे क्लेमेंटीना लकड़ा अवर सचिव छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ ने स्वीकार कर ओएसडी आशीष वर्मा को पद मुक्त करते हुए आदेश पत्र जारी किया है।



आपको बता दे की आशीष वर्मा, पिता भूषण लाल वर्मा, ग्राम-देमार, तहसील – पाटन, जिला-दुर्ग (छ.ग.) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 की कण्डिका 4 (5) एवं 5(चार) के तहत् को टर्मिनस आधार पर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नियुक्त कर, मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी के रूप में दिनांक 20.12.2018 को पदस्थ किया गया था। जिसे विगत दिनों आशीष वर्मा ने अपने ओएसडी पद से सचिव छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग को अपना पद से त्यागपत्र दे दिया था।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।