रानीतराई :- स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल औंसर (रानीतराई) में गणतंत्र दिवस समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोउल्लास वातावरण में मनाया गया ,असोगा,कौही, निपानी ब्राँच के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए औंसर स्कूल का ध्वजारोहण डेरहा राम वर्मा जी (अध्यक्ष-पालक शिक्षक समिति), निपानी स्कूल का राजेश ठाकुर जी (ब्लॉक अध्यक्ष-कांग्रेस कमेटी जामगांव-R) ,असोगा स्कूल का कोवेंद साहू जी (अध्यक्ष-साहू समाज असोगा) द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में पालकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही कांग्रेस कमेटी के युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ता दानवीर मदनलाल जैन जी के पोता श्री भविष्य जैन जी ने स्कूल को वृक्षारोपण के लिये 10 नग ट्री गार्ड भेंट किया कार्यक्रम में ठाकुर राम सोनवानी, रामचरण ठाकुर, पूनाराम चन्द्राकर, इतवारी साहू, झुमुक रघुवंशी, रमौतीन-कल्याण भारती(पूर्व सरपंच औंसर), निर्मल जैन (सरपंच रानीतराई), डॉ. हिमांचल साहू(सासंद प्रतिनिधि), अशोक शर्मा (पूर्व जनपद सदस्य), अजय टिकरिहा, प्रवीण सारधे(साफ्टवेयर इंजीनियर), सुमित विश्वकर्मा,केदार वर्मा, केजू निषाद, टिकेंद्र वर्मा (पत्रकार पत्रिका), गायत्री यादव,डॉ. चूडामणी, डॉ. खान, पवन डोंगरे, आत्माराम जोशी,भरत निर्मलकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।