दुर्ग पाटन : पाटन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर में एक साथ निरीक्षण के तहत आज गौठान का निरीक्षण किया गया। जहां गोबर खरीदी, चारा विकास एवं पशुपालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिससे गौठान का संचालन सुचारु रुप से हो सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती योगिता साहू सहित पंजीकरण पंचगन सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार साहू जी सचिव नरेश ठाकुर जी डॉक्टर कश्यप डॉक्टर ईश्वर लाल डॉ साहू डॉक्टर पीएल साहू डॉ गुप्ता राम रूप सिंह और भुनेश्वरी साहू चरवाहा राजा यादव उपस्थित रहे।