रायपुर में 17 वर्षीय किशोर लापता, परिजन चिंतित—सहयोग की अपील

 

रायपुर_बीरगांव। बीरगांव क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोर पार्थ सेन पिछले शनिवार देर रात से लापता है। पार्थ, पिता दिलीप सिंह सेन के पुत्र हैं और कक्षा बारहवीं के छात्र हैं।
जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर 2025 (शनिवार) की रात लगभग 9:40 बजे पार्थ बिना किसी को बताए घर से निकला, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

लापता होने के समय पार्थ ने काला-लाल रंग का पूमा जैकेट,टी-शर्ट,काला लोवर पहन रखा था।
उसकी ऊँचाई लगभग 5 फीट 5 इंच, रंग सांवला बताया गया है। परिजनों के अनुसार पार्थ अपने साथ कोई भी सामान नहीं ले गया है।
परिवार ने आसपास के इलाकों में खूब तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजन बेहद चिंतित हैं और आम लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

 

यदि किसी को भी पार्थ सेन के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
8878545688 , 9893386460 , 9039279425

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।