वन चेतना केंद्र मे हुआ रिफ्रेशर कोर्स आयोजन, भोजराज सहित लिपको ने किया वृक्षारोपण

बिलासपुर : वन विभाग (Forest department) द्वारा लिपको का रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया l आयोजन वन चेतना केंद्र मे किया गया। जिसमे बिलासपुर वृत्त के विभिन्न वनमण्डल के अंतर्गत कार्यरत लिपको का 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

रिफ्रेशर कोर्स के अंतिम दिवस वृक्षारोपण किया गयाl जिसमे संलग्नाधिकारी आरती पावले, हेमंत बघेल, ललिता वस्त्रकार निहारिका सिंह मास्टर ट्रेनर, लिपिक भोजराज पटेल, ज्योति बाला सिंह, मंजुला उइके, गरिमा अनुरागी, नरेन्द, अनूप सिकंदर सहित समस्त लिपिक सम्मिलित रहें l

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी लिपिको के द्वारा अपना-अपना फीडबैक दिया गया और साथ ही भोजराज पटेल के द्वारा वृक्षारोपण पर शानदार वाचन प्रस्तुत कर हर साल वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया l उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी लिपिक ने वनमण्डलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।