Breaking News
रानीतराई : डॉ यमंक कुमार साहू “एमपीटी न्यूरो” ने फ्री में सैकड़ों पेशेंटों का किया इलाज ।

रानीतराई :- डॉ यमंक कुमार साहू (सुपुत्र डॉ. हिमाँचल-शिव कुमारी साहू रानीतराई) व साथी ने कबीर नगर टाटीबंध फिजियोथैरेपी ऑर्गेनिक कैंप द्वारा सैकड़ो पेशेंट का फ्री में इलाज किया यह कैंप लगातार भाटागांव टिकरापारा, लिली चौक, आजाद चौक एवं रायपुर के विभिन्न जगह में लगाया जाएगा ताकि नस के अर्थराइटिस ज्वांइटिस पैन पैरालिसिस/लकवा के पेशेंट को राहत दिया जा सके।
Advertisement
