रानीतराई कालेज : “विकसीत भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करें-निर्मल जैन(सरपंच)

रानीतराई :- हमने आजादी के पश्चात अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं!देश के वीर शहीदों को आज नमन करने का दिन है!हमारे देश का विश्व का सबसे बड़ा संविधान है!छात्रों को विकसीत भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
उपरोक्त विचार स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय मे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि श्री निर्मल जैन (सरपंच-रानीतराई) ने व्यक्त किया!श्री जैन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज संविधान को लागू करने का ऐतिहासिक दिन है!संविधान निर्माण मे बाबा साहब अंबेडकर ने। महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की महत्ता एवं संविधान की विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला!कार्यक्रम मे श्री अशोक शर्मा, छबि विश्वकर्मा, श्री प्रशांत तिवारी,श्री कामता ठाकुर, श्री श्रीकांत चंद्राकार, श्री रेखराज साहू,शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती कोमिन चक्रधारी,उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता चक्रधारी,श्री दौवाराम निर्मलकर,श्री ध्रुवराम ठाकुर, श्री परमानन्द मेश्राम, प्रिया चक्रधारी तथा कामती साहू उपस्थित थे!इस अवसर पर शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रधान पाठिका श्रीमती महेश्वरी चंदनिहा के निर्देशन मे आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये!सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती टंडन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री चंदन गोस्वामी,डाॅ.रेश्मी महिश्वर, कु. भारती गायकवाड़,श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी, श्रीमती अराधना देवागंन, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु. रेणुका वर्मा, अतिथि व्याख्याताओं मेB श्री टिकेश्वर पाटिल, कु. माधुरी बंछोर, कु. शिखा मढ़रिया,श्री दानेश्वर प्रसाद तथा कार्यालय से श्री नरेश मेश्राम एवं कु. सीमा वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया!कार्यक्रम का संचालन श्री चंदन गोस्वामी ने किया।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।