रानीतराई कॉलेज : संकल्प दिवस अनेक कार्यक्रम संपन्न

रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में ‘संकल्प दिवस ‘का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने संकल्प दिवस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र द्वारा देश भर में प्रतिवर्ष 22 फरवरी को संकल्प दिवस का आयोजन किया जाता रहा है संकल्प दिवस को मनाने का हमारा उद्देश्य पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के भौगोलिक ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। भारत की अखंडता सौहार्द समरसता और विभिन्नता के परिपेक्ष में संकल्प दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक चंदन गोस्वामी ने बताया कि यह संकल्प दिवस हमें उस संकल्प की याद दिलाता है जो भारत के लोगों ने संसद में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से 1948 में आक्रमण के माध्यम से कब्जा किए गए क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए लिया था ।इस परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘भारत की आंतरिक सुरक्षा सशक्त है’ था जिसमें चेतना सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘जम्मू कश्मीर शांति की ओर’ था, जिसमें अंजलि लडवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘भारत की आंतरिक संप्रभुता अखंड है ‘ था ,जिसमें भावना यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में समस्त सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मी महेश्वर, सुश्री भारती गायकवाड, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन श्रीमती आराधना देवांगन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा तथा अतिथि व्याख्याता में श्री टिकेश्वर पाटिल सुश्री माधुरी बंछोर, सुश्री शिखा मढ़रिया तथा श्री दानेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।