रानीतराई कॉलेज : नये छात्र मतदाताओं का पंजीयन प्रारंभ

रानीताराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में लिटरेसी क्लब का गठन डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इलेक्टरल लिटरेसी क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमती आराधना देवांगन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सहायक निर्वाचन रजि. अधिकारी के रूप में शामिल हुए। श्री भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यार्थी जिनकी आयु 17 से 19 के मध्य है एवं उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उन्हें VOTER HELP LINE APP या अपने ग्राम के बी एल ओ से संपर्क करके मतदाता परिचय पत्र बनवाने कहा गया । उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का महत्व बताते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत पंजीयन पर जोर दिया । विद्यार्थियों को बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। फार्म 6 नवीन मतदाता बनने के लिए, फार्म 6B आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए ,फार्म 7 मृत/ स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए, फार्म 8 मतदाता सूची में संशोधन/ स्थानांतरण /नया एपिक प्राप्त करने के लिए। मतदान केंद्रों में विशेष शिविर तिथि 13 जनवरी शनिवार 2024 और 14 जनवरी रविवार 2024 होगा। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।