रानीतराई कॉलेज : “राष्ट्रीय सेवा योजना” बुजुर्गों के सम्मान के साथ शिविर का समापन

रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय के तत्वावधान मे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर मे बुजुर्गों का सम्मान हुआ जिससे श्री भगत राम वर्मा, पंच श्री गणेश देशमुख तथा श्रीमती सुकृता ठाकुर का शाल श्री फल से सम्मानित कर शिविर का समापन किया गया।
प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला ने कहा कि इस शिविर के माध्यम छात्र-छात्राओं को ग्रामीण संस्कृति से जोड़कर प्रतीकात्मक श्रमदान के द्वारा सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री चंदन गोस्वामी ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित विचार व्यक्त किया!वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष डाॅ.रेश्मी महेश्वर ने ग्रामीण संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डाला!विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष कु. भारती गायकवाड़ विज्ञान की उपादेयता को रेखांकित किया!इस अवसर पर श्रीमती अराधना देवागंन, श्रीमती। शगुफ़्ता सिद्दीकी ने अपने विचार विचार व्यक्त किये कार्यक्रम अधिकारी कु. रेणुका वर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर मे संपादित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी!शिविर को सफल बनाने मे श्री नरेश मेश्राम, कु.माधुरी बंछोर,श्री टिकेश्वर पाटिल, श्री दानेश्वर प्रसाद,कु. शिखा मढ़रिया एवं कु. सीमा वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।