Breaking News
रानीतराई महाविद्यालय : “दीक्षारंभ समारोह” राष्ट्रीय शिक्षा नीति रोजगार देने में सक्षम है – निर्मल जैन

रानीतराई :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को उज्जवल भविष्य प्रदान करेगा। यह रोजगार परक शिक्षा है। इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्र स्वरोजगार प्रारंभ कर कई युवाओं को रोजगार दे सकता है। छात्र इसका लाभ लेकर कई युवाओं को विकास के पद पर जोड़ सकता है।
Advertisement
