विश्व पर्यावरण दिवस पर बांधा गया पौधे को रक्षा सूत्र

गरियाबंद : गरियाबंद जिला अंतर्गत छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़ागांव के आंगनवाड़ी क्र.1,2 व 3 कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे को उनके सुरक्षा के लिए पूजा अर्चना कर पौधे को रक्षा सूत्र बांधा । इसके साथ ही आंगनबाड़ी प्रांगण व हैंड पंप के पास साफ सफाई किया।

प्लास्टिक चीजों को डिस्पोज किया गया। गर्भवती महिलाओं के हाथों द्वारा पोषण वाटिका तैयार किया गया, जिसके साथ ही साथ नौनीहाल बच्चों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में रंगोली और पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्यारेसिंह दिवान, आ.बा. कार्यकर्ता गंगाबाई सेन, देवकुमारी दिवान, शीतल ध्रुव, धानबाई, टिकेश्वरी, टेमीन, सुनीता, मोतीम बाई, शिवकुमारी, रामकुंवर, पदमनी, कु. लुकेश्वरी, पीलूराम यादव, पीकू साहू, आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता रेखराम ध्रुव, व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।