राजनांदगांव : उत्कृष्ट सामाजिक कायों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रासेयो स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर को उल्हासनगर (कल्याण मुंबई) में राष्ट्रीय पुरुस्कार ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। स्वयंसेवक विनोद राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव जिले से आमंत्रित रहे। उनके साथ साथ देश के अलग अलग राज्यों के 15 युवाओं को राष्ट्रीय संस्था यंगिस्तान फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि श्री अविरत शेटे (निदेशक – शेटे इंस्टीट्यूट), विशिष्ट अतिथि डॉ. सीए विश्वनाथन अय्यर (वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर एवं शोध मार्गदर्शक, श्री बालाजी विश्वविद्यालय, पुणे) की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ सम्पूर्ण राजनांदगांव जिले के लिए गौरव का क्षण है। साथ ही यह सम्मान मिलने से उनके शहर राजनांदगांव में लोग काफी उत्साहित है और विशेषकर उनके परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।⬇️शेष नीचे⬇️
स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्र की मुलभूत समस्या को लेकर हमेशा ही आमजनों की निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए आगे रहने, रासेयो स्वयंसेवक के रूप में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम करने जैसे कोराना काल में बाहर रहकर जरूरतमंदों की मदद करने रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन साथ ही साथ युवोदय राजनांदगांव यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव के साथ जुड़कर उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने उन्हें यह सम्मान दिया गया।⬇️शेष नीचे⬇️
रासेयो स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर पिता शत्रुहन टेम्बुकर माता आशा बाई टेम्बुकर ग्राम मलाईडबरी पोस्ट टप्पा जिला राजनांदगांव निवासी है वर्तमान शिक्षा में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में समाजकार्य विभाग अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। उक्त सम्मान हेतु माता पिता पूरे परिवार के साथ साथ महाविद्यालय परिवार उनके दोस्तों ने बधाई एवं शुभकामनाएं ओर आशीर्वाद प्रेषित किए।