राजनांदगांव _कलेक्टर जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के मार्गदर्शन में आज जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासखंडों में संचालित प्री-बोर्ड परीक्षाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्थानीय परीक्षाओं के विद्यार्थियों एवं बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी को लेकर स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा कई नवाचारात्मक पहल की जा रही हैं। इनमें ऑनलाइन कक्षाएं, गुणवत्तापूर्ण प्रश्नपत्र निर्माण, मेंटर्स की नियुक्ति, आवासीय कोचिंग तथा विकासखंडों में जोन बनाकर गैर-आवासीय कोचिंग की शुरुआत शामिल है। सभी स्कूलों को बोर्ड परिणाम में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं।
आज हायर सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की। अधिकारियों ने कहा कि बेहतर परिणाम विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा।
इस अवसर पर शिक्षकों से भी आग्रह किया गया कि वे कमजोर विद्यार्थियों के साथ निरंतर संपर्क में रहकर उन्हें विशेष मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि वे भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। साथ ही अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए जिले में आवासीय कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है, जो फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में आज स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी भी दी गई।
इसी कड़ी में आज एडीपीओ रोहित सिन्हा के नेतृत्व में एपीसी आदर्श वासनिक एवं मनोज मरकाम (समग्र शिक्षा, राजनांदगांव) द्वारा छुरिया विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल भोलापुर, शिकारी माहका, चिचोला बेलरगोंदी तथा डोंगरगांव विकासखंड के कोकपुर हायर सेकेंडरी स्कूल का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों से चर्चा की गई एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित कर यह निर्देश दिए गए कि परीक्षा के बाद भी विद्यार्थियों को स्कूल समय तक रोका जाए तथा आगामी विषयों की तैयारी हेतु आवश्यक टिप्स और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके और राज्य स्तर पर राजनांदगांव जिले को एक बेहतर स्थान प्राप्त हो।




