राजीव युवा मितान सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी, देखिए लाइव

 संतोष देवांगन, रायपुर :   छत्तीसगढ़ राज्य के नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन को राहुल गांधी संबोधित कर रहे है। राजीव युवा मितान सम्मेलन सभा में उत्साह से भरे युवाओं ने उनका जोरदार अभिवादन किया। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा 3 लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। इनकी कड़ी मेहनत से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने की दिशा में तेज प्रगति हो रही है।

देखिए लाइव

युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने में उनका सहयोग लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह योजना आरंभ की थी। और अब तक 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जा चुके हैं।

रचनात्मक कार्यों के लिए 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लबों को अब तक 132 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। जिनके माध्यम से क्लब के सदस्य सांस्कृतिक, खेलकूद के कार्यक्रमों के साथ ही जनजागरण के कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े पैमाने पर रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। अब तक ऐसे 2 लाख आयोजन क्लब द्वारा हो चुके हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।