रानीतराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 53 हजार का समान जब्त 

संतोष देवांगन, पाटन-रानीतराई : आज पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल क. (CG07 LY 3960) में ग्राम भनसुली(के) नारायण दास सतनामी एवं लुकेश साहू प्लास्टिक बोरी के अंदर ज्यादा मात्रा में शराब रखकर बिंकी करने के लिए पाटन तरफ से अपने गांव भनसुली(के) लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर ग्राम भनसुली(के) तालाब के पास आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।



आरोपियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरी का तलाशी लेने पर 33 पौवा देशी मसाला शराब 5.940 बल्क लीटर मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में रानीतराई थाना प्रभारी ऐनु कुमार देवांगन, सउनि नकुल प्रसाद ठाकुर, आर. धनंजय सिन्हा, आर. अखिलेश शर्मा की विशेष भूमिका रही हैं, क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी हैं।



आपको बता दे कि, पुलिस अधीक्षक (DURG SP) शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नारायण दास सतनामी (43 वर्ष) पिता रामदास सतनामी ग्राम भनसुली (के), थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.)
  2. लुकेश साहू (35वर्ष) पिता नरहर साहू निवासी भनसुली(के) थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ०गा०)

जब्त समान

  • 33 पौवा देशी शराब मदिरामसाला कीमत लगभग 3650 रुपय
  • सुपरस्प्लेण्डर क्र. (CG07 LY 3960) कीमती 50 हजार रुपय

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।