ग्राम पनेका में चर्च निर्माण और प्रार्थना सभाओं को लेकर उठे सवाल

 

 

 

 

 


राजनांदगांव_धर्मापुर प्रकरण में जहां फिलहाल पुलिस और प्रशासन की जांच प्रक्रिया जारी है, वहीं आसपास के अन्य गांवों में भी चर्च संचालन और प्रार्थना सभाओं को लेकर गंभीर सवाल सामने आने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पनेका में एक बड़े चर्च भवन का निर्माण किया गया है, जहां प्रत्येक रविवार को लगभग 300 से अधिक हिंदू समुदाय के लोगों के प्रार्थना सभा में शामिल होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय स्तर पर इस गतिविधि को लेकर सरपंच, सचिव और कोटवार की चुप्पी से मामला और अधिक संवेदनशील होता नजर आ रहा है।

 


इसी प्रकार धर्मापुर क्षेत्र में भी कथित रूप से विदेशी स्रोतों से प्राप्त धन से चर्च और आश्रम संचालन, नाबालिग आदिवासी बच्चों के रहने, तथा बड़ी संख्या में लोगों के नियमित प्रार्थना सभाओं में शामिल होने जैसे बिंदुओं की जांच की जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष सामने नहीं आया है।
भूमि उपयोग और अनुमति को लेकर सवाल
ग्राम पनेका में जिस भूमि पर चर्च भवन का निर्माण किया गया है, वह भूमि श्रीमती रूबी दान, जो कि कॉन्फ्लुएंस कॉलेज (Confluence College) की प्राचार्या बताई जा रही हैं, के नाम पर खरीदी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा से इस भूमि के लिए आवासीय प्रयोजन की अनुमति ली गई थी, लेकिन उसी भूमि पर अब लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से चर्च भवन का निर्माण किया गया है।

 


ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यहां प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को इसकी जानकारी न होना कई सवाल खड़े करता है।
प्रशासनिक भूमिका पर नजर
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि चर्च भवन के निर्माण, भूमि उपयोग परिवर्तन, या प्रार्थना सभा संचालन के लिए आवश्यक अनुमति और पंजीयन लिया गया है या नहीं। इन सभी बिंदुओं पर प्रशासनिक जांच की आवश्यकता जताई जा रही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि—
क्या ग्राम पनेका और धर्मापुर दोनों मामलों में प्रशासन विस्तृत जांच करेगा?
भूमि उपयोग, फंडिंग स्रोत और नाबालिगों से जुड़े मामलों पर स्पष्ट स्थिति सामने आएगी या नहीं?
और क्या स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार पदाधिकारियों की भूमिका की भी जवाबदेही तय की जाएगी?
फिलहाल, दोनों ही मामलों में प्रशासनिक जांच और आधिकारिक पक्ष की प्रतीक्षा की जा रही है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।