भ्रामक कॉल से रहे सतर्क, पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची प्रकाशन

दुर्ग : 11 नवंबर 2022/ वर्तमान में जिले अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा के माध्यम से भर्ती का कार्य चल रहा है, इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अभ्यर्थियों को कॉल कर पैसों की मांग की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपील की है  कि इस प्रकार के कॉल से सर्तक रहें एवं इस प्रकार की कॉल आने पर पुलिस विभाग को सूचित करें।

ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक हेतु पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची का प्रकाशन
दुर्ग 11 नवंबर 2022/ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक  (संविदा) पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण एवं पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची दुर्ग जिले के पोर्टल में प्रकाशित की गयी है। उक्त सूची में पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन कर साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से जिले के वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।