टीम भावना के साथ जिले के विकास को दें बढ़ावा – कलेक्टर दीपक सोनी

कोण्डागांव : * जिले के सर्वांगीण विकास में सभी अधिकारी-कर्मचारी की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। इस दिशा में हम सभी टीम भावना के साथ जिले की विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योगदान निभाएं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अपेक्षित उपलब्धियां हासिल करने हेतु पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। उक्त बात नव पदस्थ कलेक्टर  दीपक सोनी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।

दीपक सोनी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की कोण्डागांव प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिये गये निर्देशों का परिपालन एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले में योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया की इस दिशा में आंकलन करें और उपलब्धि हासिल करने के लिए ध्यान केंद्रीत किया जाये। इस ओर संबंधित क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाये।

कलेक्टर श्री सोनी ने मुख्यमंत्री निवास जनचौपाल तथा जनदर्शन से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन इत्यादि की समीक्षा की और उक्त योजनाओं को कारगर ढंग से क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने धान के बदले दलहन-तिलहन एवं अन्य लाभकारी फसल लेने हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप चयनित किसानों के नियत रकबा में क्षेत्राच्छादन सुनिश्चित करने को कहा। वहीं उच्चहन भूमि टिकरा एवं मरहान में कोदो-कुटकी एवं रागी की पैदावार लेने किसानों को बीज एवं अन्य आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सोनी ने किसानों को बीज-खाद की समुचित उपलब्धता कराये जाने पर बल देते हुए खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दिशा में पंजीकृत दुकानों तथा कृषि सेवा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के साथ निर्धारित दर पर खाद का विक्रय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सोनी ने वर्षाकाल के दौरान मौसमी बीमारियों पर सतत् निगरानी रखे जाने सहित बचाव एवं उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में मनरेगा के तहत् रोजगार मूलक कार्यों को नियमित रूप से संचालित करने, शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, आश्रम छात्रावास परिसरों में वृक्षारोपण करने, मुनगा पौधारोपण, जल जीवन मिशन के कार्यों आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।