16 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे। यह कार्यक्रम स्थल पर उनके लिए एक मिनी दफ्तर बनाया जाएगा। यानी जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में रहेंगे, मिनी पीएमओ कार्य करता रहेगा।
लखनऊ आगमन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यवस्थाएं दिन रात लगातार कड़ी व्यवस्था की जा रही हैं। और वहीं, प्रधानमंत्री के 16 मई के आगमन पर देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने उन मार्गों का निरीक्षण किया गया जहां से फ्लाइट गुजरेगी। उनके साथ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी थे। डीएम ने एयरपोर्ट और सभी गेस्ट हाउस में निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देश दिए हैं।
बता दे की नगर निगम से बिजली के खंभों पर तिरंगे रंगों की रोशनी वाली एलईडी लाइटें लगाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था अचूक रखने के लिए ड्यूटी पोस्ट लगाने का निर्देश दिया।
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी से यह कहा है कि जहां भी जरूरत हो वहां बैरिकेडिंग लगवाएं। नालों की साफ सफाई, सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस समेत अन्य प्रोटोकॉल में शामिल व्यवस्थाएं भी समय से करने का निर्देश दिया है।