अध्‍यक्ष देवलाल वर्मा ने जिला अध्‍यक्ष मदन साहू की अनुशंसा पर की घोषणा

दीपक साहू, राजनांदगांव : मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में प्रदेश किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष रामविलास साहू के दिशा-निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्‍यक्ष पदम कोठारी की सहमति से जिला किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष मदन साहू व ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी एलबी नगर अध्‍यक्ष हीरा सोनी की अनुशंसा पर ब्‍लॉक किसान कांग्रेस लाल बहादुर नगर अध्‍यक्ष देवलाल वर्मा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।

इस कार्यकारिण में कोषाध्‍यक्ष गौतमराम सिन्‍हा को बनाया गया है। प्रभारी महामंत्री की जिम्‍मेदारी सुरेश सहारे को सौंपी गई है। इसी तरह उपाध्‍यक्ष पद पर लोकेश कुमार गोड़, गणेश सिन्‍हा, शिव सिन्‍हा, दामोदर बांगड़े, उत्‍तम सिन्‍हा की नियुक्ति की गई है।

कार्यकारिणी में 5 महामंत्री हैं जिनमें गोपीराम देवांगन, राजेंद्र यदु, रेवाराम वर्मा, विजय विश्‍वकर्मा, पंचराम चंद्रवंशी शामिल हैं। संयुक्‍त महामंत्री पद पर वेदकुमार साहू, बलदराम सिन्‍हा, नरोत्‍तम चंद्रवंशी, पवन साहू, खिलावन साहू, श्रीमती बीना चंद्रवंशी को नियुक्‍त किया गया है। कार्यकारिणी में गोविंद साहू, गिरवर चंद्रवंशी, हरिचंद्र बंजारे, चंपा चंद्रवंशी, निर्मल साहू, बेनीराम ठाकुर सचिव मनोनीत किए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्‍य के रुप में भगत चंद्रवंशी, नेमूदास नारंग, जोहन वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, भुपेंद्र साहू, मदन पटेल, चातक राम देवांगन, भुनेश्‍वर साहू, चुम्‍मन वर्मा, दिलीप वर्मा शामिल गए हैं।

इसी तरह विशेष आमंत्रित सदस्‍य में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्‍यक्ष पदम कोठारी, डोंगरगांव विधायक दलेश्‍वर साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्‍यक्ष नवाज खान, जनपद अध्‍यक्ष डोंगरगढ़ भावेश सिंग ठाकुर, जनपद सदस्‍य सहकारिता उद्योग सभापति मनोज सिन्‍हा, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष एलबी नगर हीरा सोनी, जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमत प्रभा साहू, पूर्व जिपं सदस्‍य सोमेश्‍वर वर्मा, श्रीमती रमादेवी वर्मा, जनपद सदस्‍य जयचंद वर्मा शामिल हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।