जंगल में पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 83 हजार नगदी, 5 बाइक के साथ सामान जब्त!

बिलासपुर : जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नगदी, मोबाइल फोन, ताश के पत्ते, मोटर साइकिलें के साथ अन्य सामान भी जब्त की है। यह कार्रवाई जिले के रतनपुर पुलिस ने ग्राम चपोरा चांपी बॉध के पास के जंगल की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि, ग्राम चपोरा चांपी बॉध के पास जंगल में बड़ी संख्या में लोग अवैध जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की। इस दौरान मौके पर जुआ खेलते हुए 10 जुआरी पकड़े गए।

वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कुल 83,000 रुपये नगदी, 1-1 मोबाइल फोन, 52 पत्तों की ताश की गड्डी, 5 मोटर साइकिलें, एक कम्बल और एक बोरी पानी के पाउच भी जब्त किए हैं। फ़िलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।