पुलिस ने सामुदायिक भवन पर मारा छापा, नगद कैश के साथ 3 गिरफ्तार

बिलासपुर : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरकंडा पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा लगवाते रँगे हाथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से तीन मोबाइल और एक लैपटाप और 15 हजार रुपये नगदी जब्त किया गया है। सरकंडा थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने बताया कि रविवार की शाम एसीसीयू की टीम को सूचना मिली आइपीएल के मैच में कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एसीसीयू के प्रभारी हरविंदर सिंह, प्रधान आरक्षक पुहुपराम, आरक्षक दीपक उपाध्याय, बलबीर सिंह, संजीव खांडे, गोविंद सिंह व सरकंडा थाने के एएसआइ देवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक के साथ राजकिशोरनगर स्थित ओंकार भवन के पास दबिश दी। पुलिस ने मौके से अखिलेश भगत(30), समीर तिग्गा(27) व चेतन राठौर को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार स्र्पये नकद, तीन मोबाइल और एक लैपटाप जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।