अम्लेश्वर : अमलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले गांव पाहंदा (अ)में बीती रात में अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा ।आपको बता दे की शराब परिवहन करते हुए आरोपी घनश्याम वर्मा (54वर्ष) पिता परसराम वर्मा निवासी ग्राम पाहंदा (अ) को देसी मसाला मदिरा के साथ पकड़ कर अपराध क्र. 198/2022धारा 34-2-आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को यिक रिमांड में भेजा गया ।
गांव वालो का कहना है – और भी लोग गाँव में शराब बेचते हैं जिसकी पहचान पुलिस के द्वारा नहीं की जा रही है लोगों में आक्रोश है की अमलेश्वर पुलिस के नाक के नीचे शराब कारोबार चलता है यदि कार्यवाही होती तो कोचिया के द्वारा गांव में अवैध शराब विक्रय नहीं होता।