एक्टीवा में बेच रहा था गांजा… नाकाबंदी कर पुलिस ने दबोचा, लाखों रुपयों का गांजा जब्त

अंडा : 15 अगस्त 2023 को मिले मुखबीर सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं साक्षीगण के सूचना तस्दीक रेड एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुआ। जो घटना स्थल नागिन दाई मंदिर के सामने ग्राम अण्डा में पहुंचकर हमराह स्टॉफ साक्षीगण के नाकाबंदी कर घात लगाये थे कि उसी दौरान आरोपी के द्वारा बालोद मार्ग से अपनी वाहन एक्टीवा क्र सीजी 07 बीव्ही 1130 मे आते हुए को देखकर मुखबीर की निशानदेही मे घेराबंद कर रेड किये।



आरोपी सोमनदास मानिकपुरी (57 वर्ष) पिता अवधराम मानिकपुरी पता कसारीडीह दुर्ग के पास से अवैध रूप से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा को अपने एक्टीवा (CG07 BV 1130)  में परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर देहाती नालसी अपराध पंजीबद्ध एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुसार विधिसम्मत कार्यवाही किया गया।



जिसके बाद कार्यवाही के थाना आकर नंबरी अप. क्र 103/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस मामले में आरोपी सोमन दास मानिकपुरी (57 साल) पिता अवधदास मानिकपुरी साकिन कसारीडीह दुर्ग को गिरफतार किया गया इसके बाद न्यायालय दुर्ग में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त करने भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना अण्डा पुलिस एवं एसीसीयू के ग्रामीण टीम की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।