पुलिस ने किया नक्सली को गिरफ्तार, एक दिन के अंदर हुई मौत

दंतेवाड़ा : अरनपुर बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक नक्सली को कल गिरफ्तार किया था, जिसकी मौत हो गई है। आपको बता दें कि, पिछले साल नक्सलियों ने बड़ी आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 10 जवानों और 1 सिविलियन की मौत हुई थी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल शाम एक नक्सली पोदिया माड़वी को गिरफ्तार किया था। जिसकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नक्सली की मौत हो गई। इस मामले में एसपी गौरव राय ने बताया कि, अरनपुर थाना अंतर्गत 26 अप्रैल 2023 को आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन शहीद हुए थे। इसी मामले में आरोपी की पतासाजी के लिए अरनपुर थाना का बल गया हुआ था। जिसमें पोदिया माड़वी को शाम के लगभग 5 बजे हिरासत में लिया गया।

एसपी गौरव राय ने बताया कि, पोदिया माड़वी को हिरासत लेने के बाद हमें पता चला की उसकी तबीयत खराब है। जिसके बाद उसके जिला अस्पताल दंतेवाड़ा (District Hospital Dantewada) भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात लगभग 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, नक्सली की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।