रिपोर्ट: अनमोeल कुमार
सिमराही बाजार (बिहार) — आज़ादी के 78वें वर्षगांठ पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही बाजार द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत परमात्मा अनुभूति संग्रहालय प्रांगण में पौधारोपण एवं स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, समाजसेवी प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत, व्यवसायिक एवं समाजसेवी सचिन माधोगारिया, अरुण जायसवाल, दीपक यादव, बृजेश कुमार, रंजीत कुमार, अरुण कुमार, ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, साक्षी बहन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
मुख्य वक्तव्य
बबीता दीदी —
> “मानव जीवन का अस्तित्व वृक्षों पर निर्भर है। ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं। अंधाधुंध कटाई ने ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ा दी हैं। हमारी संस्कृति में हर कटे पेड़ के बदले पांच पेड़ लगाने की परंपरा रही है। आइए, हम सब एक पेड़ जरूर लगाएं।”
सचिन माधोगारिया —
> “एक आदर्श समाज नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से चलता है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान नहीं, बल्कि नकारात्मकता और बुराइयों से मुक्ति है। वर्तमान समय में युवाओं के लिए मूल्य-आधारित शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।”
प्रो. बैजनाथ प्रसाद भगत —
> “आध्यात्मिकता ही सद्गुणों का स्रोत है। अच्छे साहित्य, बड़ों की आज्ञा और बुरी संगत से दूर रहकर श्रेष्ठ आचरण अपनाएं।”
ब्रह्माकुमार किशोर भाई —
> “पौधे को संकल्प दें कि वह विश्व कल्याण में योगदान दे—फल, फूल, ऑक्सीजन, छांव और जीवों के आश्रय के रूप में।”
स्लोगन एवं नारे
साथी हाथ बढ़ाएंगे, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे।
पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान।
प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण।
स्वच्छ पर्यावरण सुख-शांति का आधार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार।




