बेमेतरा : बेमेतरा के गर्रा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप वाहन में बैठी 8 महिलाएं घायल हो गई है। इस हादसे को देख गांव वाले तत्काल मदद के लिए दौड़े। जहां वाहन में दबी महिलाओं को बाहर निकाला गया।
108 वाहन से सभी घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दी गई। बताया जा रहा है की पिकअप वाहन में महिलाओं को लेकर बिलासपुर जिले के ग्राम टेमरी ले जाने के दौरान गर्रा के पास ये हादसा हुआ।