बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते 2 दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने बारिश के संबंध में तीन दिन पहले यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए थे। जिले के लोरमी क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही हैं। देर रात से बारिश का सिलसिला जारी हैं। जिसके कारण से आम जन जीवन प्रभावित हैं।
तेज बारिश और आंधी तूफान के जुगलबंदी ने बिजली व्यवस्था को अच्छा खासा प्रभावित कर दिया हैं। लोरमी क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बिजल गुल हो गई हैं। बता दें कि बीते दो दिनों रायपुर, बलौदा और कोरबा क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं। बलौदा बाजार के पलारी ब्लॉक में तो सोमवार को भारी बारिश हुई।




