पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में मनरेगा के तहत नाला पुनरुद्धार एवं गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। जहां आज 188 मजदूर कार्यरत थे। सरपंच निर्मल जैन एवं उपसरपंच सुआंजना चक्रधारी पंच रुकमणी वर्मा, प्रशांत तिवारी, कामता ठाकुर, पेमिन ठाकुर, ममता पारधी, राधिका पारधी और कार्यरत मजदूरों के साथ पूजा अर्चना कर कार्य का आरंभ किया गया।
वही ग्राम पंचायत रानीतरई के सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि सभी मजदूरों को समान रूप से काम मिले एवं शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिले और बहुत सारे काम मनरेगा के तहत स्वीकृत है, काम लगातार चलता रहेगा।