धमतरी : 9 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पीड़ित ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि पीड़ित के दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतिक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला-धमतरी, छ.ग. के द्वारा 2 हजार रूपये की मॉग की गई थी।
पीड़ित से पूर्व में 12 हजार रूपये पहले ले लिया गया था लेकिन पीड़ित का काम नहीं किया गया था। पीड़ित और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9 हजार रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज पटवारी कार्यालय, राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला-धमतरी, में पीड़ित से मांगी गई रिश्वत की रकम 9 हजार रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ लिया गया है।
आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।