दुर्ग-पाटन : 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिण पाटन मण्डल के बटरेल शक्ति केंद्र में योगदिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नारद साहू ( अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा)
कमलेश साहू(किसान मोर्चा अध्यक्ष) गौतम चंद जैन, प्राणनाथ साहू, योगी साहू(मीडिया प्रभारी),हिरेन्द्र साहू(सह विस्तारक),सूरज निर्मल(कार्यालय प्रभारी),कमलेश यादव(भाजयुमो कोषाध्यक्ष),किरण बेदी साहू, देवव्रत साहू, एवं सरस्वती शिशु मंदिर बटरेल के प्राचार्य एनिल साहू,द्वारिका साहू विद्यालय के आचार्य एवं दीदी गण छात्र-छात्राएं एवं ग्राम के स्थानीय प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।