संतोष देवांगन/पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम तेलीगुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास अंधा मोड़ पर आज 22 वर्षीय संजना ठाकुर का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे की 22 वर्षीय युवती ग्राम बरबसपुर निवासी संजना ठाकुर अपनी स्कूटी क्र. (CG05 AN 8324)से खर्रा की तरफ से पाटन जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आ रही टाटा एस क्र. (CG07 BK 5475) ने तेलीगुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास अंधे मोड़ पर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
वही इस भिड़ंत में 22 वर्षीय ग्राम बरबसपुर निवासी संजना ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा पाटन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की घटना में एक अन्य बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वही पुलिस ने टाटा-एस वाहन चालक को पकड़ लिया है। वही इस घटना से बरबसपुर में मातम छाया हुआ है।