पाटन ब्रेकिंग : तेज रफ़्तार कार घुसी किराना दुकान में, बड़ा हादसा होते-होते टला

गुरुदेव, पाटन : पाटन से रायपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत झिट के सामने महिंद्रा कार XUV 500 लगभग 70-80 की स्पीड में थी। अचानक सड़क से 10 फिट निचे उतरकर नाली और नल की बॉर्डर को तोड़ते हुए अरिहंत किराना दुकान में जा घुसी। किराना दुकान में कार के घुसने से हजारो रुपयों के दाल, पापड़, चावल, पापड़ सहित अन्य सामग्री रखे थे वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

कार इतनी स्पीड में थी की वाहन चालक को सिर पर चोटें आई है जिसका उपचार झिट के अस्पताल में किया जा रहा है। वाहन चालक को दुकानदार ने ही पकड़ कर उनके इलाज के लिए झिट के होस्पिटल लेकर गया। जहाँ घायल का इलाज जारी है। महिंद्रा XUV 500 को ड्राइव कर रहा था उसका उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।