राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर मैम के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई 01 प्रो. संजय सप्तर्षि , इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुतुलबोर्ड भाटागांव का आयोजन, युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा विषय पर आयोजित किया गया है।⬇️शेष⬇️
सात दिवसीय विशेष शिविर के बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में अपनी जीवनी को बताते हुए ग्राम वासियों को ओर उपस्थिति रासेयो स्वयंसेवियों को हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किए । साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने साथ साथ कई सारे महिलाओं का विकास किया।⬇️शेष⬇️
वही श्रीमती यादव ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कभी हिम्मत न हारने को सभी को अपने विचारों से लाभांवित किए। अंत में स्वयंसेविकाओं द्वारा हस्त निर्मित छत्तीसगढ़ी ज्वेलरी भेंट किया गया। ज्वेलरी निर्माण में स्वयंसेविका कांक्षी पाल, प्रगति, टिकेश्वरी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। उक्त शिविर/कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवी लोकेश्वर दीपक मनीष विनय भागवत तुमेश्वर विनोद, भुनेश्वरी, एवं अन्य 100 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।