बिगड़े मौसम से धान खरीदी प्रभावित , उठाव जारी : लक्ष्यानुसार अब तक 22 प्रतिशत खरीदी

गरियाबंद । चक्रवाती मिचोंग साइक्लोन का असर जिले में भी हुआ है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से जिले में मंगलवार से हल्की बूंदा बांदी हो रही है। मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है। जिले के लगभग सभी धान उपार्जन केंद्रों में फिलहाल धान खरीदी बंद कर दी गई है। समितियों द्वारा बारिश को देखते हुये फिलहाल धान खरीदी नही करने का निर्णय लिया गया है। वैसे जिले में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है, जो 30 जनवरी तक चलेगी।
जिला खाद्य अधिकारी सुधीर गुरु के अनुसार अब तक लगभग 10 लाख क्विंटल अर्थात 22 प्रतिशत धान की खरीदी की गई है , जबकि टारगेट 46 लाख क्विंटल का है। विभिन्न उपार्जन केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार धान का उठाव लगातार किया जा रहा है। उपार्जन केंद्रों में खरीदी किये गये धान को सुरक्षित रखने के तमाम प्रयाश किये गये है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।