8वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

नई दिल्ली : सुबह से ही रुक-रुककर बरसात हो रही है। जिसके चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव हो चूका है। बता दे की 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। आज भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

मौसम विभाग (IMD) के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने नोएडा में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। वहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शुक्रवार 23 सितंबर आज भी भारी बारिश के पूर्व अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कारपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को आज घर से काम करने की अनुमति दें ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। साथ ही सड़क व ड्रेन बनाने वाली एजेंसियां उनकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य आसानी से कर सकें। जिला में स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे आज जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।