स्कूल टाइमिंग चेंज : जिला में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर (cold wave) के मद्देनजर शिक्षा विभाग (education Department) ने सुबह से लगने वाली स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) के मुताबिक, स्कूलों के समय में बदलाव का यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान पहले शिफ्ट की स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेगी। और दूसरे शिफ्ट की स्कूल 12:45 से 4:15 तक लगेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) के मुताबिक, जिन स्कूलों में एक पाली (सिर्फ सुबह) में कक्षाएं संचालित होती है उनके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
Weather Update : क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज !
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, बस्तर सहित अन्य जिलों में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है। उत्तर से बर्फीली हवाएं आ रही है जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं ठंड और कोहरे के वजह से ट्रेनें और विमान भी प्रभावित हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं।