यादव बोले – मैं डरने वाला नहीं, CBI, ED मेरे घर में आकर खोल लें ऑफिस

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में दोबारा महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम बने है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हैं आरजेडी नेता तेजस्वी ने आज मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को खुला चैलेंज कर दिया और कहा कि न्योता है सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को आओ आकर मेरे घर में अपना ऑफिस खोल लो।

बता दे की आरजेडी नेता तेजस्वी मौके पर खुलकर बोले, अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसको मूंछ भी नहीं था सीबीआई ने केस किया था। इतने दिन हो गए, क्या हुआ उसमें। अब तो हमारे पास सात साल का अनुभव भी है। और इसमें दो बार नेता विरोधी दल रह लिए, दो बार डिप्टी सीएम बन गए ।

मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा की आओ भैया कर लीजिए ना भाई सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, आओ , आपका मोस्ट वेलकम, हम तो आपको न्योता दे रहे हैं सीबीआई, इनकम टैक्स के लोगों को, ईडी के लोगों को कि आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो”.
पत्रकारों ने यह कहा कि भाजपा ने आरजेडी-जेडीयू की दोस्ती सांप और नेवले की दोस्ती जैसी है।

फिर तेजस्वी ने कहा जिनकी छाती पर सांप लोट रहा है वो और क्या बोलेंगे। वो लोग हैं जो नीतीश कुमार के डीएनए को लेकर बहुत ही घटिया बातें करते थे। 17 साल रहे सरकार में बिहार तो विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करके गए वो सब पूरा करवाने के लिए दिल्ली में धरना क्यों नहीं देते।

तेजस्वी ने फिर से कहा कि बीजेपी ने लोगों की मुस्कान छीन ली थी और महागठबंधन सरकार बनने गांव-गांव में लोग खुश हैं। उन्होंने कहा बिहार के लोगों का प्यार और आशीर्वाद जो मिल रहा है वो बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही असली गठबंधन है और इसकी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार साबित होगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।