भारतीय रिजर्व बैंक (शाखा रायपुर) द्वारा ऑनलाइन फ्राड अवेयरनेस के संबंध में एक दिवसीय सेमिनार का गरियाबंद में आयोजन

विभिन्न मॉड्यूल के माध्यम से दी गई जानकारी ,सेमिनार में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे   

किरीट भाई ठक्कर ,गरियाबंद। भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर द्वारा गरियाबंद में 14 दिसम्बर 2023 को एक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अमित तुकाराम काम्बले एसएसपी पुलिस तथा अमरेंद्र गुप्ता महाप्रबंधक आरबीआई, रायपुर की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर एसएसपी गरियाबंद द्वारा अपने उद्बोधन में वित्तीय धोखाधड़ी पर पुलिस कर्मियों के बीच वित्तीय जागरूकता लाने एवं इन मामलों में समय पर एफआईआर के महत्व पर जोर दिया और इच्छा जताई कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किये जाये । अमरेंद्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक, आरबीआई, रायपुर ने पुलिस कर्मियों को एनबीएफसी और उनके विभिन्न नियामकों के पहलुओं को समझने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। सत्र में एनबीएफसी, अनाधिकृत जमा गतिविधियों, नियामकों की भूमिका और डिजिटल धोखाधड़ी सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चंदर सोनी, प्रबंधक, आरबीआई द्वारा चर्चा की गई एवं एक वित्तीय जागरूकता प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।


उक्त कार्यक्रम में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर , उप पुलिस अधीक्षक गोपाल वैश्य, प्रोविजनल पुलिस अधीक्षक प्रवीण भारती, समस्त थाना प्रभारी जिला गरियाबंद उपस्थित रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।