चना गले में फंसने से डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम

शशिकांत सनसनी बिलासपुर/रतनपुर छत्तीसगढ़

 

 

बिलासपुर : रतनपुर में मासूम की दर्दनाक मौत

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बरपारा निर्धि में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ चना गले में फंस जाने से मजदूर जय कुमार पोर्ते के डेढ़ वर्षीय बेटे शिवांश पोर्ते की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मासूम शिवांश बिस्तर पर खेलते-खेलते चना खा रहा था। इसी दौरान अचानक एक चना उसके गले में अटक गया और वह तड़पने लगा। परिजन घबराकर उसे तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से पूरे परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।