*“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए दीपक साहू की रिपोर्ट * (पढ़े पूरी खबर)
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के सस्पेंस सवालों को लेकर प्रमुख अधिकारियों के बीच बड़ी बेचैनी:
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के तीन विधानसभा के बाद चौथे मुख्य राजनांदगांव विधानसभा में जल्द भेंट मुलाकात के साथ पत्रकारों से रूबरू होने वाले हैं। भाजपा के अब तक के अभेद किले वाले विधानसभा सीट को हर हाल में जीतने की कोशिश भूपेश बघेल अपनी चाणक्य नीति से करेंगे। इसमें कोई दो मत नहीं कि भूपेश बघेल राजनांदगांव को अब तक कोई बड़ा उद्योग या सौगात राजनांदगांव विधानसभा वासियों को नहीं दे पाए हैं और उनका आगमन भी बहुत कम होता है। इसी के चलते सबकी उत्सुकता व नजर राजनांदगांव की सौगात के साथ भेट मुलाकात को लेकर है। महापौर हेमा देशमुख के तीन साल के शानदार कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रसन्न है और संगठन का आशीर्वाद भी हेमा देशमुख के साथ हैं।


: भाजपा के गढ कहे जाने वाले राजनांदगांव में हेमा हमेशा राज्य सरकार की उपलब्धियो को अपने अंदाज मे प्रस्तुत कर दबंगता से अपनी बात कहती है। नगर निगम के कामकाज को लेकर भी सक्रिय है और राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व करने मे पीछे नही रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी के चलते महापौर की कार्यप्रणाली को पसंद करते हैंl राजनांदगांव के विकास की बहुत सी मांगे महापौर आम जनता की भावना को देखकर ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रख सकती है। फिर सबके बीच यह भी चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भेंट मुलाकात के लिए जिस प्रकार की रूचि ले रहे हैं वैसी ही एक भेट मुलाकात राजनांदगांव शहर में भी कराया जाना चाहिए। इससे राजनांदगांव विधानसभा को उपेक्षित रखने के आरोप पर विराम भी लगेगा।

राजनांदगांव विधानसभा में हेमा देशमुख की अलग पहचान : आपको बता दे की हेमा देशमुख के पति पूर्व महापौर सुदेश देशमुख तथा उनके पुत्र मानव देशमुख संगठन के प्रति पूर्ण समर्पित है। इसके साथ सुदेश और मानव जन सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी के चलते हेमा देशमुख के साथ उनके परिवार के राजनांदगांव विधानसभा में एक अलग ही पहचान है। महापौर हेमा देशमुख के कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो अल्प राशि और कम संसाधन के बावजूद भी शानदार ढंग से नगर निगम को बेहतरीन तरीके से चलाकर राजनांदगांव की जनता को अपनी तरफ से हर समस्या के हल करने का प्रयास किया है। उसको लेकर महापौर की छवि राजनांदगांव नगर निगम के साथ विधानसभा में भी अच्छी है।महापौर हेमा देशमुख को छोड़कर ऐसा कोई नेता सत्ता अथवा संगठन में राजनांदगांव विधानसभा में नजर नहीं आता है जो आम जनता के लिए हर समय उपलब्ध हो और वह अपनी बात सहज सरल ढंग से कह सकें।
निकाय क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर टटोलना चाहिए जनता की नब्ज: राजनादगांव जिला मुख्यालय पूरे जिले को प्रतिनिधित्व करता है और अभी यहां से जिला मुख्यालय नवगठित जिले एमएमसी व केजीसी भी संचालित हो रहे हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय राजनांदगांव का अपना एक महत्व है। ऐसे में राजनांदगांव विधानसभा के सुरगी व सुकुलदैहान के अलावा राजनांदगांव शहर से लगे निकाय क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कर जनता के नब्ज टटोलना चाहिए। महापौर के रूप में महिला होकर दमखम से अपनी बात रख कर जनता के लिए हमेशा सेवा करने वाली महापौर हेमा देशमुख को लेकर जनता के बीच उत्सुकता भी है कि वह राजनांदगांव नगर निगम के लिये कोई बड़ी सौगात दिलाने में सफल रहेगी। यह सब मान भी रहे है कि विशेष सौगात हर हाल मे मिलकर रहेगी।

मिलेगी शहरवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के उदघाटन के साथ शहर की जनता को सर्किट हाउस के अंदर नव निर्मित सर्किट हाउस के तीन सूट सहित आठ कमरे का लोकापण भी करेगे। इसके अलावा सीएम कुंज बिहारी कॉलोनी में कृष्ण कुंज केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के साथ प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इन तैयारियों के बीच प्रशासन होने वाले विपक्ष के विरोध खुले तौर भी सतर्क हैं। इन सबके बीच करोड़ों रुपए की सौगात राजनांदगांव शहरवासियों को मिलेगी। यह चर्चा हर चौक चौराहो पर चल रही है। मुख्यमंत्री के जिला पहुंचते ही भव्य स्वागत करने की तैयारी कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई है। गांव से लेकर शहर तक लोगों से संपर्क कर बुलाने के लिए वाहन का इंतजाम कर अपने-अपने ताकत दिखाने के लिए नेता लग गये है सुरगी और सुकुलदैहान के आसपास नेता अपने-अपने पोस्टर लगाने में लग गए हैं।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के अंजान सवालों को लेकर प्रमुख अधिकारियों के बीच बड़ी बेचैनी: इन सबके बीच राजनांदगांव जिला मुख्यालय में कार्य करने वाले प्रमुख अधिकारियों सहित कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के बीच बेचैनी का वातावरण है कि मुख्यमंत्री के समक्ष भेंट मुलाकात अथवा पीसी में > छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़: कौन सी बात उठ जाएं। इसको लेकर सब अपने अपने कामकाज को लेकर सक्रिय हो गए हैं। महापौर हेमा देशमुख ने चर्चा करते हुए दैनिक पहट को बताया कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा राजनांदगांव जिलावासियों के हित में तथा गरीब जनता की आय वृद्धि के लिए विभिन्न नई योजना राजीव गांधी गौधन योजना, भूमिहीन योजना, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गोबर खरीदी योजना, आदि योजनाओं को अमल में लाकर एक नया इतिहास बनाया है।
मुख्यमंत्री- रात्रि विश्राम मे करेंगे विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात : राजनांदगांव शहर की जनता के हमेशा विकास की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर उत्साह सुरगी व सुकुलदैहान के साथ राजनांदगांव में देखा जा रहा है। सुरगी और सुकुलदैहान में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव मुख्यालय में जन सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगे। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विरुद्ध कांग्रेस की दबंग नेत्री पूर्व सांसद करुणा शुक्ला को कांग्रेस ने विधायक प्रत्याशी के रुप में उतारा था उनके लगातार मेहनत करने पर तथा कुछ कांग्रेसियो के भीतरघात से रमन सिंह लगभग दस हजार मतो से विजयी हुए थे। ऐसे में भूपेश बघेल का प्रयास रहेगा कि हर हाल में कांग्रेस का प्रत्याशी विधानसभा राजनांदगांव में जीत हासिल कर सके। इसके लिए भी वह अपने चतुर चाणक्य राजनीतिक गणित के तहत राजनांदगांव को कोई बड़ी सौगात देंगे, और शहर सहित ग्रामीण जनता को यह सन्देश देने की पहल करेगे कि अब राजनांदगांव मे परिवर्तन जरुरी है। यह चर्चा चौक चौराहो पर चल पडी है।