एसपी रवि कुमार कुर्रे के पहल पर सड़क सुरक्षा माह के दौरान कराया गया 115 चालकों का नेत्र परीक्षण

एसपी रवि कुमार कुर्रे के पहल पर सड़क सुरक्षा माह के दौरान कराया गया 115 चालकों का नेत्र परीक्षण

कोरिया केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मंसानुरूप पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर चलने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप एवं ऑटो चालकों के आंखों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुरिमा पैकरा, नेत्र सहायक अधिकारी गणेश प्रसाद गौतम, वीरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल के द्वारा किया गया, जिसमें 115 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई जिसमें 13 वाहन चालकों की दूर दृष्टि व 14 वाहन चालकों की निकट दृष्टि कमजोर पाए गए एवं 2 चालको में रंग अंधता पाया गया कमजोर नजर वाले चालकों को पावर का चश्मा बनवाने के बाद ही वाहन चालान की समझाइए दी गई  गौरतलब है कि एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में विविध प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें जागरूकता रथ के साथ बैनर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य यातायात विभाग द्वारा किया जा रहा है। उक्त नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक किशुन राम भगत, आरक्षक गौतम टेकाम, विश्वनाथ सिंह, हवलदार महेश मिश्रा एवं सैनिक राजेश साहू, पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक संजीव राजवाड़े, कमलेश्वर यादव, गोलेश्वर राजवाड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।