प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण के मध्याम से किया गया नर्सरी का उपचार

दुर्ग : दुर्ग जिले के ब्लाक पाटन अंतर्गत ग्राम चूलगहन में किसानों चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! यहाँ कृषि जानकर श्रीमान हुतेन्द्र डनसेना जी ने नए धान के बीज व खाद खाद के साथ साथ गोधन योजना के बारे में व जैविक खेती के बारे में गौठान के बारे में जानकारी बताया गया और साथ ही चौपाल में धान के नर्सरी उपचार के बारे में विधिवत करते हुए 10 लीटर पानी में बाउस्टिंन नामक घोल से नर्सरी उपचार करने संबंधी संम्पूर्ण जानकारी दिया गया ।

इस अवसर पर रिलायंस फाउन्डेशन के कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार साहू ने जानकारी बताया की रिलायंस फाउन्डेशन एक टोल फ्री नंबर 18004198800 जारी किया गया है जिसमे आप सभी किसान भाई खेती की उन्नत तकनीको के बारे में जानकारी व मौसम पशुपालन आदि ले सकते है ।
इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए गांव के पद्धिकारी व ग्रामीण पटेल वा गांव के किसान भाई उपस्थित थे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।