सरगुजा : सीतापुर विधानसभा के भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो चुनाव जीतने के बाद एक्टिव नजर आ रहे है , दरअसल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट में धमतरी जिले से पिकनिक मनाने आये गुरु द्रोणाचार्य और बी के आर्य के स्कूली छात्रों का एक वाहन वापसी के दौरान काली मंदिर के पास घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए थे।
जिन्हें अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है दुर्घटना की जानकारी लगते ही रायपुर में रहते हुए घायल छात्रों से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पों ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की और घायल छात्रों का हाल चाल जाना इसके बाद शिक्षकों से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि सीतापुर विधानसभा से जीत हासिल करने के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो अब एक्टिव हो चुके है और जनता की मदद करने हर संभव प्रयासरत है। बरहाल अब देखना होगा की क्या सीतापुर विधानसभा की जनता को कितना इसका लाभ मिलता है यह तो आने वाले समय में देखने को मिलेगा ही।