धमतरी – NSS का एक दिवसीय शिविर देवरी में संपन्न

निर्मल पटेल की रिपोर्ट

डाही-शासकीय उच्च विद्यालय कोसमर्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम देवरी में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर के मार्गदर्शन में 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम देवरी में एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार साहू ,विशेष अतिथि हरिश्चंद्र बैस सरपंच ग्राम पंचायत देवरी एवं श्रीमती उत्तरा बैस उप सरपंच ग्राम पंचायत देवरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



देवरी में रैली निकाली गई शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन स्वच्छता अभियान पोषण आहार नशा मुक्ति पॉलिथीन का उपयोग ना करें पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ पूरे ग्राम में रैली निकालकर जागरूक किया गया।



अतिथियों ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों हमारे गांव में समाज को नई दिशा दिखाकर जन जागरूकता चला रहे हैं।समाज में निश्चित परिर्तन आएगा .कार्य को बेहतर करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर सीनियर गोपाल प्रसाद साहू, यीशु कुमार, अजय कुमार, हेम कुमार, चेतनानंद आदि उपस्थित रहे।

 

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” को धमतरी क्षेत्र में रिपोर्टर की आवश्यकता है संपर्क करे 940 641 4023 पर 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।