अब ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं… पुलिस चलाएगी स्पेशल अभियान

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में सुरक्षा उपाय सीट बेल्ट व हेल्मेट का पालन कराये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी शहर से गुरजने वाली रिंग रोड पर बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन चलाने और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस आने वाले दिनों में ठोस कदम उठाने वाली है।

 व्हाट्सप के जरिये कर सकते है शिकायत?

आपको बता दें कि, मुख्य शहर की तरह ही नवा रायपुर में भी लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं (Road Accident) को देखते उनकी रोकथाम के लिए नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर यातायात पुलिस के कर्मचारी-अधिकारी चेंकिंग पाइंट लगाकर बिना बिना सीट बेल्ट के और हेलमेट के वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा। वहीं इस विशेष अभियान के दौरान आम लोग भी यातायात पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 9479191234 पर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट धारण किये वाहन चालक का फोटो खींचकर व्हाट्सप कर सकते है। इसमें शिकायतकर्ता का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। और ऐसी शिकायत में फोटो के साथ स्थान का नाम, गाड़ी का नंबर और समय का उल्लेख आवश्यक होगा।

सड़क हादसे में ज्यादातर मौते क्यों होती है?

गौरतलब है कि, सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) के मामलों में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों की है। जिसका प्रमुख वजह हेलमेट नही पहनने के कारण सर में गंभीर चोट लगने से होता है। इसके लिए यातायात पुलिस रायपुर (Traffic Police Raipur) द्वारा पिछले कई वर्षो से हेलमेट जनजागरूकता अभियान (helmet public awareness campaign) चलाकर दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने अपील की जाती है। परंतु वाहन चालकों का हेलमेट लगाने के प्रति उदासीन होने के कारण सड़क दुर्घटना (Road Accident) के दौरान अकारण काल के गाल में समा जा रहें है।

उसी प्रकार से चार पहिया वाहन (कार) चालकों द्वारा भी सीट बेल्ट लगाने में लापरवाही बरतने के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटना (Road Accident) के दौरान हो रही घातक मौत के मामलों को रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर (Traffic Police Raipur) द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले एवं हेलमेट नहीं पहनकर दोपहिया वाहन चालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान की आवश्यकता महसूस करते हुए सेरीखेड़ी से तेलीबांधा चौक तथा रायपुर शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नंबर 1 में (तेलबांधा से टाटीबंध चौक तक) एवं रिंग रोड नंबर 2 में (टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक) तक विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।