रानीतराई :- ग्राम निपानी के शासकीय हाईस्कूल में नारद साहू को एवं मिडिल स्कूल में लक्ष्मीकांत (दीपक) साहू को तथा प्राथमिक शाला में बिरेंद्र सेन को शाला विकास समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है मनोनित अध्यक्षो को शाला विकास समिति के सदस्यों ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।